Avishka Fernando and Kusal Mendis (Twitter)
26 फरवरी,नई दिल्ली। अविष्का फर्नांडो (127) और कुसल मेंडिस के शानदार शतकों के दम पर श्रीलंका ने हबनटोटा में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 346 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (1) को विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा सिर्फ 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओपनर अविष्का फर्नांडो ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 239 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।
श्रीलंका के लिए वनडे में किसी भी जोड़ी द्वारा तीसरे विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी साझेदारी है।