ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका (Image Source: Twitter)
Sri Lanka Squad For ICC Women's World Cup 2025: श्रीलंका ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए दिग्गज ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा उनके समर्थन के लिए हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा और अनुष्का संजीवनी की तिकड़ी भी टीम में है। हसिनी परेरा और विश्मी गुणरत्ने जैसे युवा बैटर पर भी भरोसा किया गया है। उन्होंने अपने डेब्यू से ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
बता दें कि श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच मेजबान भारत के खिलाफ 30 सितंबर को गुवाहटी में खेलेगी।