Fastest To 100 Wickets In Tests: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार (26 सितंबर) से गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा। श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या के पास इस मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
जुलाई 2022 में डेब्यू करने वाले प्रभात का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 15 टेस्ट की 28 पारियों में 88 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने आठ बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। प्रभात अगर दूसरे टेस्ट में 12 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमान के नाम है। जिन्होंने मार्च 1896 में 16 टेस्ट में यह कारनामा किया था, हालांकि उन्हें डेब्यू के बाद यहां तक पहुंचने में उन्हें 9 साल का समय लगा था।