वानिंदु हसरंगा ने 5 विकेट झटककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे स्पिनर बने
वानिंदु हसरंगा ने 5 विकेट झटककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने शुक्रवार (23 जून) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ओमान के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में हसरंगा ने 7.2 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए। हसरंगा ने इससे पहले यूएई के खिलाफ हुए पिछले मैच में 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
40 साल बाद हुआ ऐसा
Trending
हसरंगा श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज है जिन्होंने लगातार दो वनडे पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले 1983 वर्ल्ड कप के दौरान अशांथा डे मेल ने यह कारनामा किया था।
ऐसा करने वाले दूसरे स्पिनर
हसरंगा दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने लगातार दो वनडे पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इससे पहला पाकिस्तान के स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने 1997 में लगातार दो पारियों में यह कमाल किया था। मुश्ताक ने बांग्लादेश के खिलाफ 38 रन देकर 5 विकेट और भारत के खिलाफ 45 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Spinners to take five-wicket hauls in consecutive men's ODI innings:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 23, 2023
Saqlain Mushtaq in 1997
5/38 v BAN
5/45 v IND
Wanindu Hasaranga in 2023
6/24 v UAE
5/13 v OMN#CWCQualifiers
गौरतलब है कि श्रीलंका ने इस मुकाबले में ओमान को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ओमान की टीम 30.3 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका ने 15 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल की। लगातार दूसरी जीत के साथ श्रीलंका की टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।