बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, मैथ्यूज के करियर का है आखिरी मैच
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test Squads: बांग्लादेश के खिलाफ 17 जून से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए श्रीलंका ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट

Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test Squads: बांग्लादेश के खिलाफ 17 जून से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए श्रीलंका ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला मुकाबला है।
पसिंदु सोरियाबंदरा, पवन रत्नायके और इसिथा विजेसुंदरा टीम के नए चेहरे हैं और इस मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैज। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पिछली सीरीज में डेब्यू करने वाले लाहिरु उदारा और सोनल दिनुशा ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।
अनुभवी तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को चुना गया था, लेकिन वह चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इस मुकाबले में सभी की नजरें अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पर रहेंगी, जिनके करियर का यह आखिरी टेस्ट है। मैथ्यूज ने साल 2009 में गाले इंटरनेशनल में ही टेस्ट डेब्यू किया था और यहीं वह आखिरी मुकाबला खेलेंगे।
बता दें कि बांग्लादेश पहले ही इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में नजमुल हुसैन शांतो की टीम के कप्तान बने रहेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रत्नायके, अकिला धनंजय, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, इसिथा विजेसुंदरा।
बांग्लादेश -श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: गाले, 17 जून
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरा टेस्ट: कोलंबो, 25 जून