Cricket Image for SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी (Image Source: Twitter)
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को 25 सदस्यीय टीम चुनी, जिसे अभी खेल मंत्री की मंजूरी मिलना अभी बाकी है। इसके बाद श्रीलंकाई बोर्ड आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा करेगा।
कुसल परेरा की जगह ऑलराउंडर दसुन शनाका को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं धनंजय डी सिल्वा को उप-कप्तान चुना गया है। परेरा की कप्तानी में श्रीलंका को बांग्लादेश और इंग्लैंड दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड दौरे पर बायो-सिक्योर बबल के नियमों का उलंघ्घन करने वाले कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनाथिलका को टीम में जगह नहीं मिली है। बायो बबल तोड़ने की घटना के बाद बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया था।