SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को 25 सदस्यीय टीम चुनी, जिसे अभी खेल मंत्री की मंजूरी मिलना अभी बाकी है। इसके बाद श्रीलंकाई बोर्ड आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा
भारत के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को 25 सदस्यीय टीम चुनी, जिसे अभी खेल मंत्री की मंजूरी मिलना अभी बाकी है। इसके बाद श्रीलंकाई बोर्ड आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा करेगा।
कुसल परेरा की जगह ऑलराउंडर दसुन शनाका को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं धनंजय डी सिल्वा को उप-कप्तान चुना गया है। परेरा की कप्तानी में श्रीलंका को बांग्लादेश और इंग्लैंड दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा था।
Trending
इंग्लैंड दौरे पर बायो-सिक्योर बबल के नियमों का उलंघ्घन करने वाले कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुश्का गुनाथिलका को टीम में जगह नहीं मिली है। बायो बबल तोड़ने की घटना के बाद बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया था।
टीम में लाहिरू कुमारा, अशेन बंडारा, कसुन रजिथा और भानुका राजपक्षे की वापसी हुई है। इसके अलावा बाएं हाथ के अनकैप्ड बल्लेबाज लाहिरु उदारा को मौका दिया गया है।
भारत औऱ श्रीलंका के बीच 13 से 25 जुलाई तक तीन-तीन मैच की वनडे औऱ टी-20 सीरीज खेली जाएगी। सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ वनडे,टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, चरित असलंका, वानिदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षन, ईशान जयरत्ने, दुष्मंथा चमीरा, इसुरु उदाना, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लक्षन संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा, आशेन बंडारा, लाहिरु उदारा, मिनोड भानुका, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा और भानुका राजपक्षे
The National Cricket Selectors yesterday named a 25-member squad in preparation for the limited overs series against India, which begins on July 13. vs #SLVIND pic.twitter.com/8HRClDlNNJ
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) July 9, 2021