अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे मार्च 2021 में खेला था। करुणारत्ने इस सीरीज में पथुम निसंका के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। अनकैप्ड ऑलराउंडर दुशान हेमंथा को भी मौका मिला है। हेमंथा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में जगह बनाई है।
युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को जगह नहीं मिली है और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा हेमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
आईपीएल 2023 में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले 20 साल के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी टीम का हिस्सा है। बता दें कि पथिराना ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। उनके अलावा तेज गेंदबाजी में लाहिरू कुमारा, कसुन रजीथा औऱ चमिका करुणारत्ने का भी विकल्प है।