WI vs SL: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की वापसी हुई है, जो चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की वापसी हुई है, जो चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे।
धनंजया डी सिल्वा और पथम निसांका को भी मौका मिला है। धनंजया साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण टीम से बाहर थे। निसांका का टेस्ट डेब्यू होना अभी बाकी है। श्रीलंका के लिए दो टी-20 खेलने वाला निसांका का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज 67.54 का है।
Trending
कोरोना संक्रमित हुए लाहिरु कुमारा और साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए कसुन रजिथा को टीम में जगह नहीं मिली है।
Sri Lanka have announced their Test squad for the #WIvSL series, starting 21 March. pic.twitter.com/Lm1y3mHoov
— ICC (@ICC) March 6, 2021
वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 मार्च को शुरू होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 29 मार्च से खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दासुन शनाका, पथुम निसांका, ओशदा फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वा, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, विश्वा फर्नांडो, सुरंगा लकमल, असिता फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, लसिथ एम्बुलेंसिया