Cricket Image for WI vs SL: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इन खिलाड़ि (Sri Lanka Cricket Team, Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की वापसी हुई है, जो चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे।
धनंजया डी सिल्वा और पथम निसांका को भी मौका मिला है। धनंजया साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण टीम से बाहर थे। निसांका का टेस्ट डेब्यू होना अभी बाकी है। श्रीलंका के लिए दो टी-20 खेलने वाला निसांका का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज 67.54 का है।
कोरोना संक्रमित हुए लाहिरु कुमारा और साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए कसुन रजिथा को टीम में जगह नहीं मिली है।
Sri Lanka have announced their Test squad for the #WIvSL series, starting 21 March. pic.twitter.com/Lm1y3mHoov
— ICC (@ICC) March 6, 2021