WI vs SL: वेस्टइंडीज टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, एक साथ 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ हने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कोरोना संक्रमित हुए तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा की जगह सुरंगा लकमल को टीम में शामिल किया गया है। लकमल
वेस्टइंडीज के खिलाफ हने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कोरोना संक्रमित हुए तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा की जगह सुरंगा लकमल को टीम में शामिल किया गया है। लकमल अपना आखिरी लिमिटेड ओवर मुकाबला 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
वनडे टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में है, वहीं दासुन शनाका टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले श्रीलंका टी-20 टीम की कप्तान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा थे।
Trending
पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल की भी वापसी हुई है। चांदीमल ने सफेद गेंद से श्रीलंका के लिए आखिरी मैच 2 साल पहला खेला था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा नए गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी मिलने के बाद अकिला धनंजय ने टीम में जगह बनाई है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते धनंजय एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे।
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले रमेश मेंडिस के अलावा अनकैप्ड पथुम निसांका और एशेन बंडारा को मौका मिला है। पिछले साल श्रीलंका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले 20 साल के दिलशान मदुशंका को भी नेशनल टीम में चुना गया है।
Sri Lanka ODI & T20I Squad for West Indies tour 2021 - https://t.co/uoJVQ1Tw9M #SLvWI #WIvSL pic.twitter.com/CEPHEWi13Y
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) February 22, 2021
श्रीलंका के वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत 3 मार्च से होगी। तीन टी-20 मैच की सीरीज के बाद 10 मार्च से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।
वेस्टइंडीज टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), दासुन शनाका, दनुष्का गुणाथिलके, पथुम निसांका, एशेन बंडारा, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, नुवान प्रदीप, असिता फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, अकिला धनंजय, लक्षन संदकन, दिलशान मदुशंका, सुरंगा लकमल।