SL vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, शनाका को मिली कप्तानी (Image Source: X.Com (Twitter))
Sri Lanka vs Pakistan T20I: श्रीलंका क्रिकेट ने 7 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटनरेशनल मैच की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह सीरीज अहम है।
टीम की कमान दसुन शनाका को सौंपी गई है और टीम में अनुभवी और नए चेहरों का मिश्रण हैं। इस टीम के कुछ खिलाड़ियों को श्रीलंका की पिछली शुरुआती वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था। शनाका को ही उस टीम का कप्तान बनाया गया है।