टेस्ट क्रिकेट ()
कैंडी, 27 जुलाई (CRICKETNMORE): पहली पारी में महज 117 रनों पर ढेर होने वाली मेजबान श्रीलंका ने पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को गेंदबाजों के बल पर अच्छी वापसी की और आस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 203 रनों पर समेट दी। हालांकि श्रीलंका दूसरी पारी में भी महज नौ रन पर एक विकेट गंवा चुका है और अभी भी आस्ट्रेलिया से 80 रनों से पीछे चल रहा है। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में कुशल परेरा (4) का विकेट गंवा दिया है। खेल खत्म होने तक कुशल सिल्वा दो रनों पर नाबाद लौटे। अनुष्का ने दिया कोहली को विराट झटका, किसी और संग कर ली सगाई।
मिशेल स्टार्क ने परेरा का विकेट हासिल किया।
बारिश के बाद खराब रोशनी के कारण खेल तय समय से पहले रोकना पड़ा।