Advertisement
Advertisement
Advertisement

पालेकेल टेस्ट : बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, श्रीलंका दूसरी पारी में 80 रन पीछे

कैंडी, 27 जुलाई (CRICKETNMORE): पहली पारी में महज 117 रनों पर ढेर होने वाली मेजबान श्रीलंका ने पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को गेंदबाजों के बल पर अच्छी वापसी की और आस्ट्रेलिया की

Advertisement
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2016 • 05:46 PM

कैंडी, 27 जुलाई (CRICKETNMORE): पहली पारी में महज 117 रनों पर ढेर होने वाली मेजबान श्रीलंका ने पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को गेंदबाजों के बल पर अच्छी वापसी की और आस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 203 रनों पर समेट दी। हालांकि श्रीलंका दूसरी पारी में भी महज नौ रन पर एक विकेट गंवा चुका है और अभी भी आस्ट्रेलिया से 80 रनों से पीछे चल रहा है। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में कुशल परेरा (4) का विकेट गंवा दिया है। खेल खत्म होने तक कुशल सिल्वा दो रनों पर नाबाद लौटे। अनुष्का ने दिया कोहली को विराट झटका, किसी और संग कर ली सगाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2016 • 05:46 PM

मिशेल स्टार्क ने परेरा का विकेट हासिल किया।

Trending

बारिश के बाद खराब रोशनी के कारण खेल तय समय से पहले रोकना पड़ा।

इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर 66 रनों पर दो विकेट से आगे खेलनी उतरी आस्ट्रेलियाई टीम बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ और पदार्पण मैच खेल रहे चाइनामैन लक्षण सांदकान की फिरकी में उलझ कर रह गई।

हेराथ ने पहले पहले दिन नाबाद रहे कप्तान स्टीवन स्मिथ (30) को पवेलियन भेजा उसके बाद उनके साथी उस्मान ख्वाजा (26) को भी पवेलियन की रहा दिखा दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। आईपीएल को टक्कर देने आ रहा है यह नया लीग।

इसके बाद एडम वोग्स (47) और मिशेल मार्श (31) ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 130 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर सांदकान ने मार्श को बोल्ड किया।

यहां से मेहमान टीम के बल्लेबाज लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और पूरी टीम 203 रनों पर पवेलियन लौट गई।

हेराथ और सांदकान ने चार-चार विकेट अपने नाम किए। इन दोनों के अलावा नुवान प्रदीप को दो सफलताएं मिलीं।

Advertisement

TAGS
Advertisement