26 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE)। आज से शुरू हो रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पल्लेकल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 साल के बाद श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस समय टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर काबिज है तो वहीं श्रीलंका की टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर सात पर है। 5 साल के बाद श्रीलंका की धरती पर जब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर होगी तो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इयान चैपल ने कोहली पर साधा निशाना, कहा कमजोर खिलाड़ी है
इस समय की वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनर नैथन लॉयन बल्लेबाज उस्मान ख़्वाज़ा और तेज गेंदबाज पीटर सिडल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलने का अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने एक बयान में कहा है कि एशिया उपमहाद्वीप में खेलना एक बड़ी और मुश्किल चुनौती है। मुरलीधरन के साथ श्रीलंका क्रिकेट ने किया ऐसा सलूक