Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट क्रिकेट में बने ये नए रिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रिकेट हुआ अचंभित

30 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को 106 रन से हरा दिया। साल 1999 के बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरी दफा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच

Advertisement
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट क्रिकेट में बने ये नए रिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रि
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट क्रिकेट में बने ये नए रिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रि ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2016 • 06:55 PM

30 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को 106 रन से हरा दिया। साल 1999 के बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरी दफा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम ने अंतिम बार 1999 में टेस्ट मैच जीता था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2016 • 06:55 PM

जिस तरह से श्रीलंका की टीम ने टेस्ट मैच में संघर्ष करने की क्षमता दिखाई वो काबिलेतारीफ है।  जहां श्रीलंका की जीत में रंगना हैराथ हीरो रहे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जो ऐतिहासिक कारनामा स्टीव ओ कीफ़ और पीटर नेविल ने किया वो क्रिकेट के इतिहास में कभी- कभार ही होता है।

Trending

आईए जानते हैं पालेकेले टेस्ट मैच में कितने सारे असाधारण कारनामें हुए.. पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"

# ऑस्ट्रेलिया के लिए 9वें विकेट के लिए स्टीव ओ कीफ़ और पीटर नेविल ने 178 गेंद पर 4 रन की पार्टनरशिप की। जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के द्वारा इतने धीमी रन रेट के साथ किसी भी विकेट के लिए पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है।

# ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टेस्ट मैच हारी है। स्मिथ ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 7 टेस्ट मैचों में जीत तो वहीं 4 मैचों में ड्रा का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में घटा यह अजब- गजब कारनामा, 66 साल के इतिहास में पहली बार हुआ

# ऑस्ट्रलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर टेस्ट मैच में सिर्फ 1 रन ही बना पाए। यह दूसरी दफा हुआ जब कोई ऑस्ट्रेलियन ओपनर 1 रन या उससे कम रन बना पाए। इससे पहले मार्क टेलर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में आउट हो गए थे। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे

# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम केवल दूसरी बार कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। साल 1982- 83 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट सीरीज खेला था।

# ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 55 रन की पारी खेली। इस टेस्ट मैच में केवल 2 बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया, श्रीलंका के कुशल मैडिंस 176 रन की पारी खेली थी।

# श्रीलंका के कुशल मैंडिस ने 176 रन की लाजबाव पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के द्वारा पहला शतक जमाने के क्रम में यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले ब्रेंडन कुरुप्पू ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉट आउट 201 रन की पारी खेली थी।

# ऑस्ट्रेलिया के नैथन लियॉन तीसरे ऐसे स्पिनर बने जो एशिया महादेश का ना होते हुए भी 200 या 200 से अधिक विकेट चटकाने का कारनामा करते हुए इतिहास लिखने में कामयाबी हासिल की है। लियॉन के अलावा लांस गिब्ब्स (309) और इंग्लैंड के ग्रेम स्वान ने 255 विकेट चटकाए थे।

# श्रीलंका के कुशल मैंडिस ने 176 रन बनाए, श्रीलंका के तरफ से कुशल सबसे यंग बल्लेबाज होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने में सफल रहे। इस समय कुशल मैंडिस ने 21 साल और 177 दिन के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रमेश कालूवितराना के नाम था।

# कुशल मैंडिस का टेस्ट क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 53 रन था।  पालेकेले मैदान पर किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर भी है। इसके अलावा मैंडिस के द्वारा बनाया गया यह रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले साल 2007 में कुमार संगकारा ने होबॉर्ट  में 192 रन की पारी खेली थी।

# ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अबतक साल 2014 से टेस्ट मैचों में कुल 2967 रन बना चुके हैं। स्मिथ ने इतने रन 26 टेस्ट मैचों में बनाए हैं जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 78.09 रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियॉई कप्तान ने 12 शतक और 12 अर्धशतक जमा चुके हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement