श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट क्रिकेट में बने ये नए रिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रि ()
30 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को 106 रन से हरा दिया। साल 1999 के बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरी दफा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम ने अंतिम बार 1999 में टेस्ट मैच जीता था।
जिस तरह से श्रीलंका की टीम ने टेस्ट मैच में संघर्ष करने की क्षमता दिखाई वो काबिलेतारीफ है। जहां श्रीलंका की जीत में रंगना हैराथ हीरो रहे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जो ऐतिहासिक कारनामा स्टीव ओ कीफ़ और पीटर नेविल ने किया वो क्रिकेट के इतिहास में कभी- कभार ही होता है।
आईए जानते हैं पालेकेले टेस्ट मैच में कितने सारे असाधारण कारनामें हुए.. पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"