कोलंबो, 24 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुशल मेंडिस (69), कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (57) और कुशल परेरा (54) की अर्धशतकीय पारियों के बल पर यह चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, हालांकि श्रीलंकाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और एक गेंद पहले ही धराशायी हो गई। अश्विन ने टी- 20 सीरीज से पहले पत्रकार बन वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की उड़ाई होश।
आस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क और नेथन लॉयन ने शानदार शुरुआत दिलाई और 12 के कुल योग पर श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों दानुष्का गुणातिलका (2) और तिलकरत्ने दिलशान (10) को चलता कर दिया।
हालांकि इसके बाद कुशल मेंडिस ने दिनेश चांडिमल (48) के साथ टीम को जबरदस्त वापसी दिलाई और अगले 21 ओवरों में 5.95 के औसत से 125 रन जोड़ डाले। चांडिमल हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और एडम जाम्पा की गेंद पर पगबाधा हो पवेलियन लौटे। टीम इंडिया को कोच बनने पर अनिल कुंबले को मिली मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश।