Advertisement

कोलंबो वनडे : आस्ट्रेलिया के सामने 289 रनों का लक्ष्य

कोलंबो, 24 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुशल मेंडिस (69), कप्तान एंजेलो

Advertisement
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2016 • 07:43 PM

कोलंबो, 24 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुशल मेंडिस (69), कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (57) और कुशल परेरा (54) की अर्धशतकीय पारियों के बल पर यह चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, हालांकि श्रीलंकाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और एक गेंद पहले ही धराशायी हो गई। अश्विन ने टी- 20 सीरीज से पहले पत्रकार बन वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की उड़ाई होश।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2016 • 07:43 PM

आस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क और नेथन लॉयन ने शानदार शुरुआत दिलाई और 12 के कुल योग पर श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों दानुष्का गुणातिलका (2) और तिलकरत्ने दिलशान (10) को चलता कर दिया।

Trending

हालांकि इसके बाद कुशल मेंडिस ने दिनेश चांडिमल (48) के साथ टीम को जबरदस्त वापसी दिलाई और अगले 21 ओवरों में 5.95 के औसत से 125 रन जोड़ डाले। चांडिमल हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और एडम जाम्पा की गेंद पर पगबाधा हो पवेलियन लौटे। टीम इंडिया को कोच बनने पर अनिल कुंबले को मिली मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश।

टीम के स्कोर में अभी नौ रन ही जुड़े थे कि कुशल मेंडिस भी जाम्पा का दूसरा शिकार हो पवेलियन लौट गए। कुशल मेंडिस ने 69 गेंदों में नौ चौके लगाए, जबकि चांडिमल ने 67 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा।

श्रीलंका को जल्द ही धनंजय डी सिल्वा (7) का विकेट भी गंवाना पड़ा। इसके बाद लेकिन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कुशल परेरा के साथ छठे विकेट के लिए 103 रनों की एक और बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हालांकि श्रीलंकाई टीम ने आखिरी की 18 गेंदों पर 27 रन जोड़ने में पांच विकेट गंवा दिए।

आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, जेम्स फॉकनर और जाम्पा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

Advertisement

TAGS
Advertisement