Advertisement
Advertisement
Advertisement

2 टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएगी श्रीलंका, 16 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में होगा ऐसा, देखें पूरा शेड्यूल

New Zealand Tour Of Sri Lanka 2024: श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (23 अगस्त) को शेड्यूल का ऐलान कर दिया। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट...

Advertisement
2 टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएगी श्रीलंका, 16 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में होगा ऐसा, देखें पूरा
2 टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएगी श्रीलंका, 16 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में होगा ऐसा, देखें पूरा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2024 • 03:45 PM

New Zealand Tour Of Sri Lanka 2024: श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (23 अगस्त) को शेड्यूल का ऐलान कर दिया। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी और न्यूजीलैंड की टीम 5 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ उसरी सरजमीं पर टेस्ट खेलेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2024 • 03:45 PM

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत 18 सितंबर से गाले में खेला जाएगा। हालांकि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते पहले टेस्ट मैच के लिए छह दिन का समय रखा गया है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि 21 सितंबर को रेस्ट डे रखा गया है। 

Trending

श्रीलंका में 2001 के बाद औऱ कुल 16 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किसी मैच में रेस्ट डे रखा गया है। पहले टेस्ट मैच में रेस्ट डे हुआ करता था लेकिन जब से इसे समाप्त किया गया लेकिन 21वीं सदी में चुनाव और धार्मिक अनुष्ठानों जैसी विशेष परिस्थितियों के चलते ही टेस्ट में रेस्ट डे रखे गए।  आखिरी बार 2008 मे आम चुनाव के चलते ढाका में खेले गए टेस्ट मैच के लिए 6 दिन का समय रखा गया था। 

श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीत दूसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 26 सितंबर से गाले मे ही खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम अगस्त 2019 में श्रीलंका दौरे पर आई थी, और तब दो टेस्ट मैच की सीरीज ड्रॉ रही थी। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

श्रीलंकाई टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नौएडा में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। फिर श्रीलंका दौरे के बाद भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड तीसरे औऱ श्रीलंका चौथे नंबर पर हैं। 
 

Advertisement

Advertisement