Sri Lanka vs Pakistan 1st Test, Dream 11 Team
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 16 जुलाई (रविवार) से गाले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान, यह दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसी भी हाल में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। बता दें कि यह मुकाबला WTC की नई साइकल का हिस्सा है।
इस मुकाबले में आप पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर दांव खेल सकते हैं। बाबर आजम अब तक पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मुकाबलों में 9 शतक औऱ 26 अर्धशतक ठोककर कुल 3696 रन बना चुके हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ बाबर का बल्ला खूब बोला है। वह लंकाई टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मुकाबलों में 63.44 की औसत से 572 रन जड़ चुके हैं। ऐसे में बाबर को कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप प्रभात जयसूर्या या मोहम्मद नवाज को चुन सकते हैं।