Sri Lankan batsman Lahiru Thirimanne fined ()
कोलंबो, 22 अगस्त | भारत के खिलाफ पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमान्न पर मैच शुल्क का 30 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया। आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "थिरिमान्ने को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के कारण आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।"
श्रीलंका की पहली पारी के 85वें ओवर में थिरिमान्ने को अंपायर ने कॉट बिहाइंड दे दिया, लेकिन थिरिमान्ने अंपायर के फैसले से संतुष्ट नजर नहीं आए और मैदान छोड़ने से पहले काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे।
इशांत शर्मा की गेंद पर थिरिमान्ने का कैच 62 रन के निजी योग पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ने लपका। श्रीलंका पहली पारी में भारत से 87 रन कम 306 रन बना सका।