Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर लगे फिक्सिंग और दूसरे खिलाड़ी को फिक्सिंग कराने के आरोप

4 अप्रैल। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकोहेतिके पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी द्वारा गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक लोकोहेतिके पर तीन...

Advertisement
श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर लगे फिक्सिंग और दूसरे खिलाड़ी को फिक्सिंग कराने के आरोप Images
श्रीलंका के इस क्रिकेटर पर लगे फिक्सिंग और दूसरे खिलाड़ी को फिक्सिंग कराने के आरोप Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 04, 2019 • 04:13 PM

4 अप्रैल। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकोहेतिके पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी द्वारा गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक लोकोहेतिके पर तीन नियमों के उल्लंघन के आरोप है 

इससे पहले लोकेहेतिके पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बीते साल नंबर में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। आईसीसी ने जो आरोप लगाए हैं वह बीते लागए गए आरोपों के साथ ही हैं। 

लोकेहेतिगे पर यह आरोप 2017 में टी-10 लीग में किए गए भ्रष्टाचार के कारण लगाए गए थे। उस समय आईसीसी ने उन्हें अस्थायी रूप से प्रतिबंध कर दिया था। ईसीबी ने लीग में आईसीसी के विशेष दल को भ्रष्टाचार पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया था। 

लोकोहेतिके पर फिक्सिंग, दूसरे को फिक्सिंग के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार रोधी ईकाई का जांच में समर्थन न देने के आरोप लगाए गए हैं। 

लोकेहेतिके के पास इन आरोपों का जबाव देने के लिए 14 दिनों का समय है। उनके यह 14 दिन तीन अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 04, 2019 • 04:13 PM

Trending

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement