कोलंबो, 29 अगस्त | श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने दाम्बुला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वन डे इंटरनेशनल मुकाबले में भीड़ के कारण हुई परेशानी के लिए सोमवार को माफी मांगी। रांगीरी स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बुधवार को चौथा मुकाबला भी दाम्बुला स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
उत्सुक प्रशंसकों की भीड़ पेड़ों, दीवारों पर चढ़कर मैच देख रही थी और एसएलसी के आंकड़े के अनुसार, करीब 45,000 लोग मैच स्थल पहुंचे थे। हालांकि, स्टेडियम में केवल 18,000 लोगों के बैठने की जगह है। ये भी पढ़ें: युवराज सिंह बोले, ये खिलाड़ी तोड़ेगा मेरे 6 छक्कों का रिकॉर्ड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को वेबसाइट पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले छह साल में पहली बार खेले गए दिन-रात के वन डे मैच का उत्साह ही स्टेडियम में आई भीड़ के उत्साह के पीछे का कारण माना जा रहा है। जरूर पढ़ें: जो रूट निकले कोहली से काफी आगे, बने वर्ल्ड क्रिकेट के नए बादशाह