Advertisement

दिलशान के आखिरी मैच में हुआ बड़ा बवाल, क्रिकेट बोर्ड को मांगनी पड़ी मांफी

कोलंबो, 29 अगस्त | श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने दाम्बुला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वन डे इंटरनेशनल मुकाबले में भीड़ के कारण हुई परेशानी के लिए सोमवार को माफी मांगी। रांगीरी स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में

Advertisement
दिलशान के आखिरी मैच में हुआ बड़ा बवाल,
दिलशान के आखिरी मैच में हुआ बड़ा बवाल, ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 29, 2016 • 05:32 PM

कोलंबो, 29 अगस्त | श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने दाम्बुला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वन डे इंटरनेशनल मुकाबले में भीड़ के कारण हुई परेशानी के लिए सोमवार को माफी मांगी। रांगीरी स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बुधवार को चौथा मुकाबला भी दाम्बुला स्टेडियम में खेला जाएगा।  ये भी पढ़ें: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 29, 2016 • 05:32 PM

उत्सुक प्रशंसकों की भीड़ पेड़ों, दीवारों पर चढ़कर मैच देख रही थी और एसएलसी के आंकड़े के अनुसार, करीब 45,000 लोग मैच स्थल पहुंचे थे। हालांकि, स्टेडियम में केवल 18,000 लोगों के बैठने की जगह है।  ये भी पढ़ें: युवराज सिंह बोले, ये खिलाड़ी तोड़ेगा मेरे 6 छक्कों का रिकॉर्ड

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को वेबसाइट पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले छह साल में पहली बार खेले गए दिन-रात के वन डे मैच का उत्साह ही स्टेडियम में आई भीड़ के उत्साह के पीछे का कारण माना जा रहा है।  जरूर पढ़ें: जो रूट निकले कोहली से काफी आगे, बने वर्ल्ड क्रिकेट के नए बादशाह

मैच को देखने के लिए प्रशंसकों ने अपने हिसाब से चुनी जगहों पर बैठना शुरू कर दिया। जिनकी सीटें बुक थी, उन प्रशंसकों को भी सही तरह से मैच देखने के लिए काफी असहजता महसूस हो रही थी और अधिकारियों को उम्मीद से अधिक जमा भीड़ के साथ समन्वय में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।  ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एसएलसी ने अपने एक बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट दाम्बुला में तीसरे वन डे इंटरनेशनल मैच के दौरान टिकट धारकों और क्रिकेट प्रशंसकों को हुई असहजता के लिए माफी मांगता है।"
उन्होंने कहा, "इस स्थिति के कारण क्रिकेट स्टेडियम की तथा दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त उपाय तैयार किए गए हैं।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement