Advertisement
Advertisement
Advertisement

सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने से चूके कुमार संगाकारा, नहीं बना सके ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

30 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। संगाकारा फर्स्ट क्लार्स क्रिकेट में लगातार 6 शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 30, 2017 • 20:26 PM
Sri Lankan great Kumar Sangakkara just misses out on record-equalling sixth ton
Sri Lankan great Kumar Sangakkara just misses out on record-equalling sixth ton ()
Advertisement

30 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। संगाकारा फर्स्ट क्लार्स क्रिकेट में लगातार 6 शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 16 रन से चूक गए। एसेक्स के खिलाफ सर्रे की टीम के लिए खेलते हुए वह लगातार 6 शतक लगाने से चूक गए।

 उन्हें 84 रन के स्कोर पर टॉम वेस्ले ने अपना शिकार बनाया। अगर वह अपनी इस पारी में 16 रन और बना लेते तो वह सीबी फ्राई, डॉन ब्रैडमैन और माइक प्रोक्टर जैसे महान खिलाड़ियों की बराबरी कर लेते।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending


सीबी फ्राई (1901), डॉन ब्रैडमैन (1938-39), माइक प्रोक्टर (1970-71) के नाम लगातार छह पारियों में 6 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 

संगाकारा ने लंकाशायर के खिलाफ 136 रन , वॉर्विकशायर के खिलाफ (114 रन), हैम्पशायर के खिलाफ (120 रन), और मिडिलसेक्स के खिलाफ दो पारियों में दो शतक जड़े। संगाकारा इस समय फर्स्ट क्लार्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एवर्टन वीकस, ब्राइन लारा, माइक हसी और पार्थिव पटेल के बाद चौथे स्थान पर हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS