Sri Lankan great Kumar Sangakkara just misses out on record-equalling sixth ton ()
30 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। संगाकारा फर्स्ट क्लार्स क्रिकेट में लगातार 6 शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 16 रन से चूक गए। एसेक्स के खिलाफ सर्रे की टीम के लिए खेलते हुए वह लगातार 6 शतक लगाने से चूक गए।
उन्हें 84 रन के स्कोर पर टॉम वेस्ले ने अपना शिकार बनाया। अगर वह अपनी इस पारी में 16 रन और बना लेते तो वह सीबी फ्राई, डॉन ब्रैडमैन और माइक प्रोक्टर जैसे महान खिलाड़ियों की बराबरी कर लेते। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
सीबी फ्राई (1901), डॉन ब्रैडमैन (1938-39), माइक प्रोक्टर (1970-71) के नाम लगातार छह पारियों में 6 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।