क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला की बोतलों को हटाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यूरो 2020 के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, पुर्तगाल के इस स्टार ने टेबल पर मौजूद लोकप्रिय कोल्डड्रिंक ब्रांड की दो बोतलें हटा दी थी। कोका कोला की बोतलें हटाकर रोनाल्डो ने एक पानी की बोतल उठाई और सभी को पानी पीने की सलाह दी।
इस छोटी सी घटना के चलते कोका-कोला को अरबों का नुकसान झेलना पड़ गया और देखते ही देखते उनके शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली। रोनाल्डो के हावभाव को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस हैरान थे। लेकिन इस घटना के बाद एक ट्विटर यूजर ने 15 जून को श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटरों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को ट्रोल करने की कोशिश की जिसके बाद महेला भी उस यूजर को जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
उस यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वास्तव में आप पर हमें गर्व है क्रिस्टियानो !!! हमारे पास कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने जैसी मशहूर हस्तियां हैं जो इस कोल्डड्रिंक ब्रांड को बढ़ावा देते हैं।" इस यूज़र को संगकारा ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन जयवर्धने ने प्रतिक्रिया देने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। इस यूजर को करारा जवाब देने के साथ-साथ जयवर्धने ने रोनाल्डो पर भी निशाना साधने की कोशिश की।