Advertisement

125 मैच खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, मैच फिक्स करने की कोशिश  

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कोच नुवान जोयसा (Nuwan Zoysa) पर इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के मामले में छह साल का बैन लगाया गया है।  जोयसा को 31 अक्टूबर 2018 को अस्थायी तौर

Advertisement
Cricket Image for 125 मैच खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, मैच फिक
Cricket Image for 125 मैच खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज पर ICC ने लगाया 6 साल का बैन, मैच फिक (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 28, 2021 • 07:56 PM

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कोच नुवान जोयसा (Nuwan Zoysa) पर इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के मामले में छह साल का बैन लगाया गया है। 

IANS News
By IANS News
April 28, 2021 • 07:56 PM

जोयसा को 31 अक्टूबर 2018 को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया गया था। जोयसा पर यूएई में आयोजित टी10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम करते हुए भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के आरोप था।

Trending

आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, " नुवान ने श्रीलंका के लिए 125 मैच खेले, जो एक दशक लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में शामिल रहे। एक राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था। इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गये और अपनी टीम के अन्य सदस्यों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास करने लगे।"

जोयसा ने श्रीलंका के लिए 95 टेस्ट और 30 वनडे मैच खेला है।

Advertisement

Advertisement