Srikar Bharat, Glenn Maxwell steer RCB to 7 wicket win over table-toppers Delhi Capitals (Image Source: BCCI)
श्रीकर भरत (नाबाद 78) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51) के शानदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 का 56वें मैच में टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने भरत के 52 गेंदो में तीन चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 78 रन और मैक्सवेल के 33 गेंदो में आठ चौकों की मदद से नाबाद 51 रन के बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।