पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया
दम्बुल्ला,, 11 जुलाई (CRICKETNMORE) :पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया। स्कोर कार्ड : श्रींलंका बनाम पाकिस्तान टॉस – अज़हर अली( पाक) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया वैन्यू - रंगिरी दम्बुल्ला इंटरनेशनल
दम्बुल्ला,, 11 जुलाई (CRICKETNMORE) :पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया।
स्कोर कार्ड : श्रींलंका बनाम पाकिस्तान
Trending
टॉस – अज़हर अली( पाक) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वैन्यू - रंगिरी दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम
श्रीलंका पारी –टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत खास नहीं रही और कुशल परेरा(26)और दिलशान (38) ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े । 118 रन तक पहुंचते - पहुंचते श्रीलंका के 4 विकेट पवेलियन में पहुंच गई, इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूस (38) औऱ दिनेश चंदिमल(65*) रन की पारी के बदौलत श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना सकी। गेंदबाजी में पाकिस्तान के मोहम्द हफिज ने 10 ओवर में 41रन देकर 4 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान पारी- 255 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत भी कोई खास नहीं रही और 65 रन पर 2 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद मोहम्द हफिज ने शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान को लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंचा दिया। मोहम्द हफिज का साथ शोएब मलिक ने भी बराबर दिया और 55 रन की नॉट आउट पारी खेली। श्रीलंका के तरफ से कोई भी गेंदबाजों ने कोई खास नहीं किया।
मैन ऑफ द मैच - मोहम्द हफिज
मैच रिजल्ट - पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया
सीरीज रिजल्ट- 5 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1- 0 से आगे
प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका : कुशल परेरा , ति. दिलशान , उपुल थारंगा , लहिरू थिरिमान्ने , दिनेश चंदिमल (Wkt) , एंजेलो मैथ्यूस (Capt) , मिलिंदा सिरिवार्दाना , थिसारा परेरा , सीक्कुगे प्रसन्ना , सुरंगा लक्मल , लसिथ मलिंगा
पाकिस्तान: अज़हर अली (Capt) , अहमद शेह्ज़ाद , मोहम्मद हफीज़ , बाबर आज़म , शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान , सरफराज़ अहमद (Wkt) , अनवर अली , यासिर शाह , राहत अली , मोहम्मद इरफान