श्रीनिवासन नहीं चाहते थे कोहली बनें कप्तान : पूर्व चयनकर्ता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक पूर्व चयनकर्ता का कहना है कि अभी के बोर्ड प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने अगर विरोध नहीं किया होता तो विराट कोहली तीन साल पहले ही वनडे टीम के कप्तान बना दिए जाते।
कोलकाता, 11 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक पूर्व चयनकर्ता का कहना है कि अभी के बोर्ड प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने अगर विरोध नहीं किया होता तो विराट कोहली तीन साल पहले ही वनडे टीम के कप्तान बना दिए जाते।
राजा वेंकट 2011-2012 की चयन समिति के सदस्यों में रह चुके राजा ने कहा कि 2011 के अंत और 2012 की शुरुआत में आस्ट्रेलिया दौरे पर गई धोनी के कप्तान वाली भारतीय टीम कई भागों में बंट गई थी।
Trending
बंग्ला समाचार पत्र दिए गए अपने बयान में वेंकट ने कही कि कई चयनकर्ता धोनी की जगह विराट कोहली को भारत का कप्तान बनाना चाहते थे। कई चयनकर्ता चाहते थे कि टीम में एकता बने रहे इसके लिए चयनकर्ता किसी युवा को कप्तानी देना चाहते थे।
इसके आगे वेंकट ने कहा कि
तीन साल पहले ही कोहली को कप्तान बनाने का फैसला कर लिया था लेकिन श्रीनिवासन के कारण कोहली को कप्तान बनाए जाने का फैसला नहीं हो पाया ।
वेंकट ने कहा कि 2010-2011 के देवधर ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले कोहली ने अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया था।
वेंकट ने कहा, "हम उसी समय जान गए थे कि कोहली आने वाले समय में भारत की कप्तानी एक दिन करेंगे। कोहली के कप्तानी में भारत ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भी खुद को साबित कर दिया था।
एजेंसी के मदद से