St Lucia Stars vs Barbados Tridents (CPL/Getty Images)
18 अगस्त,(CRICKETNMORE)। कप्तान काइरोन पोलार्ड के शानदार शतक औऱ आंद्रे फ्लेचर के अर्धशतक की बदौलत सेंट लूसिया स्टार्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2018 के 10वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 38 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जीत के लिए 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया का शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहकीम कॉर्नवॉल (30) और लेंडल सिमंस (0) 57 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाद आंद्रे फ्लेचर ने काइरोन पालार्ड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े।