St Lucia Zouks CPL 2020 Final (CPL Via Getty Images)
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया जॉक्स ने बुधवार (9 सितंबर) को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के दूसरे सेमीफाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स का मुकाबला 10 जून को त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स के 55 रनों के जवाब में सेंट लूसिया जॉक्स ने सिर्फ 4.3 ओवरों में बिना कोई विकेट गवांए 56 रन बनाकर जीत हासिल की। यह टी-20 फ्रेंचाइजी लीग के इतिहास में सबसे छोटा चेज है और साथ ही टी-20 इतिहास में किसी नॉकआउट मैच में किया गया सबसे दमदार प्रदर्शन।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी