Advertisement

भारत के तरफ से 50 टी- 20 मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सुरेश रैना

9 फऱवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। भारत के टी- 20 के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो एक नया रिकॉर्ड बना दिया। टी- 20 में रैना भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने

Advertisement
भारत के तरफ से 50 टी- 20 मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
भारत के तरफ से 50 टी- 20 मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2016 • 08:08 PM

9 फऱवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। भारत के टी- 20 के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो एक नया रिकॉर्ड बना दिया। टी- 20 में रैना भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 50 टी- 20 मैच खेले हो। सुरेश रैना से आगे सिर्फ मिस्टर कूल के नाम से विख्यात धोनी हैं जो आज अपना 56वां टी- 20 मैच खेल रहे हैं । इसके अलावा रैना के नाम श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 में सर्वाधिक रन बनानें का कमाल है। रैना ने श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 में 162 रन बनाए हैं जो किसी भी भारतीय के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया सर्वाधिक रन है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2016 • 08:08 PM

स्कोर कार्ड भारत बनाम श्रीलंका

Trending

श्रीलंका के लिए सबसे कमाल की बात ये है कि रिटायर हो चुके महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (235) टी- 20 में बनाए थे, और तो और भारत के खिलाफ सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड भी कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने कुल 8 छक्के जमाए थे। युवराज सिंह श्रीलंका के खिलाफ भारत के तरफ से सर्वाधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है। युवराज ने 8 छक्के श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 में अबतक जमाए चुके हैं।

वैसे पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम टी- 20 में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड हैं। शाहिद अफरीदी ने 90 टी- 20 मैच खेलकर 1313 रन बनाए हैं।

#CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement