WC 2019: भारत-इंग्लैंड के महामुकाबले में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-रोहित और शमी ने रचा इतिहास
1 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा...
1 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया।
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे,आइए जानते हैं उनके बारे में।
Trending
1. विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
रनमशीन विराट कोहली वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन की पारी से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।
2. राहुल द्रविड़ से आगे निकले विराट कोहली
विराट कोहली भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 95वीं बार उन्होंने ये कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ (94 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा।
3. ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज
मोहम्मद शमी ने 10 ओवरों में 69 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप मैच में पांच विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव,रॉबिन सिंह,वेंकटेश प्रसाद, आशीष नेहरा और युवराज सिंह ने ये कारनामा किया है।
4. शमी ने की अफरीदी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी
मोहम्मद शमी ने लगातार तीसरी पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। वर्ल्ड कप में वो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2011 वर्ल्ड कप में शाहिद अफरीदी ने ये कारनामा किया था।
5. बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ किया कमाल
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी 111 रन की पारी में 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे पहले 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के ब्रैंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ मैच 5 छक्के जड़े थे। 8 छक्कों के साथ रिकी पोटिंग पहले नंबर पर हैं।
6. रोहित ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं,उन्होंने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। डी विलियर्स ने 214 वनडे पारियों में 25 शतक पूरे किए थे।
7. युजवेंद्र चहल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
स्पिनर युजवेंद्र ने अपने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 88 रन दिए। इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले गए मैच में 87 रन दिए थे।