Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20I में सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, जानिए किन - किन दिग्गजों ने किया है ये खास कमाल

22 दिसंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। कप्तान रोहित शर्मा (118) की तूफानी पारी ने एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। रोहित के शतक के दम पर भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 22, 2017 • 21:46 PM
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ()
Advertisement

22 दिसंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। कप्तान रोहित शर्मा (118) की तूफानी पारी ने एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। रोहित के शतक के दम पर भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार को निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए हैं। लाइव स्कोर

रोहित ने अपनी तूफानी पारी में सिर्फ 43 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा 10 छक्के लगाए। यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है। यह उनका टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है।  रोहित ने अपना पहला शतक दो अक्टूबर 2015 को धर्मशला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। रोहित ने उस मैच में 106 रनों की पारी खेली थी।

  क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

रोहित ने श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर लोकेश राहुल (89) के साथ पारी की शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12.4 ओवरों में 165 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए पहले विकेट के लिए टी-20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

Trending


सबसे तेज टी- 20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज



रोहित ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज पर चौका मार अपना शतक पूरा किया। इसके लिए रोहित ने सिर्फ 35 गेंदें लीं और 11 चौके तथा आठ छक्के लगाए। यह टी-20 अतंर्राष्ट्रीय में संयुक्त रूप से लगाया गया सबसे तेज शतक है। इस मामले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर की बराबरी कर ली है। मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में ही शतक जड़ा था। 

वहीं टी-20 में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक भी है। रोहित से पहले यह रिकार्ड राहुल के नाम था जिन्होंने पिछले साल 27 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। रोहित हालांकि शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही दुशमंथा चामिरा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौट लिए। 

श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई इसके बाद भी नहीं रूकी। पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले राहुल ने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।    क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

राहुल अपने दूसरे टी-20 शतक से 11 रनों से चूक गए। उनकी 49 गेंदों की पारी का अंत नुवान प्रदीप ने किया। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए। धौनी ने 28 रनों की पारी खेली।    क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

यह भारत का टी-20 में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उसने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने दूसरे सर्वोच्च स्कोर की बराबरी कर ली है। टी-20 में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भारत और श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 14 सिंतबर 2007 को केन्या के खिलाफ 260 रन ही बनाए थे। इस मैच में भारत ने इस स्कोर की बराबरी की। टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 263 अभी भी आस्ट्रेलिया के नाम है जो उसने श्रीलंका बनाया था।  श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और थिसारा परेरा ने दो-दो विकेट लिए। दुशमंथा चामिरा को एक विकेट मिला।   क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत


Cricket Scorecard

Advertisement