वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पांचवां मैच अफगानिस्तान से, जानिए कब और कहां होगा मैच, दिलचस्प आंकड़े
24 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पांचवां मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ 22 जून को द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर होगा। द रोज़ बाउल, साउथम्पटन मैदान का इतिहास इस मैदान का निर्माण साल 2001 में हुआ
वनडे में द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर भारत के मैच
इस मैदान पर भारतीय टीम ने 3 मैच खेले हैं जिसमें केवल एक मैच में जीत हासिल हुई और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2004 में भारत ने इस मैदान पर 98 रन से केन्या को हराया था।
Trending
वनडे में द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर अफगानिस्तान के मैच
अबतक इस मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने एक भी मैच नहीं खेला है।
साउथम्पटन में वनडे में सर्वोच्च टीम स्कोर
इंग्लैंड 3 विकेट पर 373 बनाम पाकिस्तान ( 11 मई 2019)
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला पहली दफा अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप 2015 के वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी जिसमें भारत को 153 रन से जीत मिली थी।
वनडे में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल 2 मैच हुए हैं जिसमें 1 मैच में भारत को जीत और 1 मैच टाई हुई था।