वर्ल्ड कप से पहले कोहली का ऐलान, यह टीम सबसे पहले वनडे में 500 का स्कोर बनाना चाहती है
24 मई। एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है बताया है तो वहीं वर्ल्ड कप से पहले एक
24 मई। एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है बताया है तो वहीं वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड में हुई सभी कप्तानों की प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे में सबसे पहले 500 का स्कोर बनानें को लेकर तत्पर है।
Trending
गौरतलब है कि इस समय भी इंग्लैंड की टीम वनडे में सबसे ज्यादा टीम स्कोर बनानें वाली टीम है। इंग्लैंड ने पिछले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर बनाया था।
कोहली ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के दौरान भी 500 का स्कोर बनानें के बारे में सोेचेगी। इसके अलावा कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान 260 से आगे का स्कोर चेस करने वाली टीम के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलने वाली है। इसके अलावा क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के मैच का भी बेसर्बी से इंतजार है जो 16 जून को खेला जाएगा।