वर्ल्ड कप से पहले कोहली का ऐलान, यह टीम सबसे पहले वनडे में 500 का स्कोर बनाना चाहती है Images (Twitter)
24 मई। एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है बताया है तो वहीं वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड में हुई सभी कप्तानों की प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे में सबसे पहले 500 का स्कोर बनानें को लेकर तत्पर है।
गौरतलब है कि इस समय भी इंग्लैंड की टीम वनडे में सबसे ज्यादा टीम स्कोर बनानें वाली टीम है। इंग्लैंड ने पिछले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर बनाया था।