रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की 6 बड़ी उपलब्धियां, जानिए !
19 अगस्त। कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने 2021 तक रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त कर लिया गया। रवि शास्त्री कोच बननें से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के पद पर भी कायम
19 अगस्त। कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने 2021 तक रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त कर लिया गया। रवि शास्त्री कोच बननें से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के पद पर भी कायम रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2014- 16 तक रवि शास्त्री टीम डायरेक्टर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर 2017 को शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने थे।
Trending
अब एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री बने हैं। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे क्या फैक्टर रहे जिसके कारण रवि शास्त्री को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया।
► रवि शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है। टेस्ट में खेले गए 21 मैच में भारत को 11 में जीत तो वहीं केवल 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच ड्रा रहे।
► वनडे की बात की जाए तो रवि शास्त्री के कोच रहते भारतीय क्रिकेट टीम ने 63 वनडे मैच खेले जिसमें 45 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा 2 मैच टाई रहे और 1 मैच ड्रा रहा।
टी 20 में 37 मैच में 25 में जीत 11 में हार और एक मैच ड्रा रहा।
ओवरऑल बात करें तो रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत ने 121 मैच खेले जिसमें 81 में जीत और 33 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच टाई और 5 मैच ड्रा रहे।
विदेशों में
15 टेस्ट, 7 जीत, 7 हार और एक ड्रा
42 वनडे, 32 जीत, 8 हार, 1 टाई, 1 ड्रा
24 टी-20, 16 जीत, 7 हार, 0 टाई. 1 ड्रा
ओवरऑल 81 मैच, 55 जीत, 7 हार, 1 टाई, 3 ड्रा मैच
रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी उपलब्धियां
1. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी। ( 2018-19)
2. साउथ अफ्रीका में पहली दफा भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में पटखनी दी। (5-1 से भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, 2018)
3. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में पहली दफा टी-20 सीरीज में जीत (2018)
4. पहली टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज जीत श्रीलंका में, 2018
5 यूएई में एशिया कप विजेता ( 2018)
6. न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत (2019)