किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रविवार को कहा कि क्वारंटीन के दौरान कमरों में बंद रहना काफी मुश्किल था लेकिन इस दौरान टीम को अपनी रणनीति पर विचार करने का मौका मिला। दिल्ली कैपिटल्स के साथ रविवार को जारी आईपीएल-13 के पहले मैच में टॉस के बाद राहुल ने कहा कि निश्चित तौर पर वह मुश्किल समय था लेकिन साथ ही इसने टीम को विचार-विमर्श के मौके प्रदान किए।
राहुल ने कहा, "हम भारत से यहां आने के बाद छह दिनों तक क्वारंटीन में थे। वह मुश्किल वक्त था लेकिन इस वक्त का उपयोग हमने टीम की रणनीति बनाने में किया। "
पहली बार आईपीएल में पंजाब की कप्तानी कर रहे राहुल ने कहा कि उनके साथ-साथ उनकी पूरी टीम इस साल अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशान्वित है।
दिल्ली और पंजाब ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अब तक यह खिताब नहीं जीता है। दिल्ली की टीम बीते साल प्लेऑफ में गई थी जबकि पंजाब की टीम पहले ही बाहर हो गई थी।