Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी वेस्टइंडीज की यह महिला क्रिकेटर, कारण है हैरान करने वाला

24 जनवरी। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान स्टेफनी टेलर टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगी। उनके स्थान पर पूर्व कप्तान मेरिसा अगुयुइएरा टीम की कप्तानी करेंगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 24, 2019 • 15:58 PM
पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी वेस्टइंडीज की यह महिला क्रिकेटर, कारण है हैरान करने वाला Images
पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी वेस्टइंडीज की यह महिला क्रिकेटर, कारण है हैरान करने वाला Images (Twitter)
Advertisement

24 जनवरी। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान स्टेफनी टेलर टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगी। उनके स्थान पर पूर्व कप्तान मेरिसा अगुयुइएरा टीम की कप्तानी करेंगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में टी-20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया। वह इसके बाद दुबई में पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगी।

मेरिसा इससे पहले भी छह साल तक टीम की कप्तान रह चुकी हैं। उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने 74 वनडे और 70 टी-20 मैच खेले हैं। सितंबर-2015 में टेलर ने उनका स्थान लिया था।

अनुभवी तेज गेंदबाज शाकेरा सेलमन को टीम की उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। हैली मैथ्यूज टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह अभी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई हैं। मैथ्यूज के स्थान पर ऑफ स्पिनर करिश्मा रामहाराक को टीम में चुना गया है। जमैका की 21 साल की राशदा विलियम्स को पहली बार टीम में जगह मिली है।

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम 15 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। इससे पहले टीम 2004 में पाकिस्तान गई थी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज 31 जनवरी से शुरू हो रही है और इसके सभी मैच कराची में खेले जाएंगे।

टीम : स्टेफनी टेलर (वनडे कप्तान), मेरिसा अगुयुइएरा (टी-20 टीम की कप्तान), शेमेन कैम्पबेल, शामिला कोनेल, देंद्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, चिनेला हेनरी, कायसिया नाइट, नताशा मैक्लीन, अनीसा मोहम्मद, चेडेन नेशन, करिश्मा रामहाराक, शाकेर सेलमन, राशदा विलियम्स। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement