आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला बीते शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां CSK को अपने होम ग्राउंड पर 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये हार इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है जिसके साथ ही अब टीम के दिग्गज विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल रिटायरमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए 26 बॉल पर नाबाद 30 रनों की एक धीमी पारी खेली। धोनी को टी20 फॉर्मेट में इतना स्लो खेलता देख कई दिग्गज भड़क गए हैं और उन्हें आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की नसीहत देने लगे हैं। इतना ही नहीं, चेपॉक में हुए मुकाबले के दौरान एमएस धोनी के माता-पिता भी मैच देखने आए थे जिनके पैर छूने के बाद ही धोनी ग्राउंड पर खेलने उतरे।
यही सब वज़ह है जिस कारण सोशल मीडिया पर फैंस ये अनुमान लगा रहे है कि धोनी जल्दी ही आईपीएल से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इसी बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस मुद्दे पर अपना मत रख दिया है जिसे सुनकर थाला फैंस जरूर राहत की सांस लेंगे।