क्या IPL से भी रिटायरमेंट लेने वाले हैं MS Dhoni? सुनिए CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग क्या बोले
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट पर अपना मत रखा है। उन्होंने जो कहा है वो सुनकर थाला फैंस खुश हो जाएंगे।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला बीते शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां CSK को अपने होम ग्राउंड पर 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये हार इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है जिसके साथ ही अब टीम के दिग्गज विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल रिटायरमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए 26 बॉल पर नाबाद 30 रनों की एक धीमी पारी खेली। धोनी को टी20 फॉर्मेट में इतना स्लो खेलता देख कई दिग्गज भड़क गए हैं और उन्हें आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की नसीहत देने लगे हैं। इतना ही नहीं, चेपॉक में हुए मुकाबले के दौरान एमएस धोनी के माता-पिता भी मैच देखने आए थे जिनके पैर छूने के बाद ही धोनी ग्राउंड पर खेलने उतरे।
Also Read
यही सब वज़ह है जिस कारण सोशल मीडिया पर फैंस ये अनुमान लगा रहे है कि धोनी जल्दी ही आईपीएल से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इसी बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस मुद्दे पर अपना मत रख दिया है जिसे सुनकर थाला फैंस जरूर राहत की सांस लेंगे।
स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की के रिटायरमेंट के सवाल पर कहा, 'नहीं, इस पर ब्रेक लगाने का रोल मेरा नहीं है। मुझे इस बात का कोई आइडिया नहीं है। मैं सिर्फ धोनी के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अभी भी काफी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इन दिनों मैंने उनसे ऐसा कोई सवाल भी नहीं पूछा है। आप लोग ही इस बारे में पूछ रहे हैं।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन की तो ये सीजन उनके लिए अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। टीम के गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ही बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आलम ये है कि CSK का बैटिंग ऑर्डर सीजन के लगभग हर मैच में फ्लॉप हुआ है जिस वज़ह से वो पिछले तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के खिलाफ 50 रन, RR के खिलाफ 5 रन और अब DC के खिलाफ 25 रनों से हारे हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सीजन में CSK की वापसी होती है या नहीं।