Advertisement

स्टीव हार्मिसन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए चुनी इंग्लैंड की प्लेइंग XI, 3 साल बाद इस खिलाड़ी को मौका

भारत के खिलाफ 25 अगस्त से लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपनी टीम में उन्होंने डेविड मलान को जगह दी है, जिन्होंने...

Advertisement
Steve Harmison picks England’s playing XI for 3rd Test vs India
Steve Harmison picks England’s playing XI for 3rd Test vs India (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2021 • 11:49 AM

भारत के खिलाफ 25 अगस्त से लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपनी टीम में उन्होंने डेविड मलान को जगह दी है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके अलावा ओपनिंग के लिए रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को चुना है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2021 • 11:49 AM

कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए मार्क वुड के जगह उन्होंने क्रेग ओवरटन को चुना है। ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। 

Trending

हार्मिसन ने ऑलराउंडर सैम कुरेन को नहीं चुना है, जो पिछले दो टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। बता दें कि कुरेन ने 2018 में भारत के खिलाफ हुई सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से जिताने में अहम रोल निभाया था। 

कुरन की जगह उन्होंने मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ओली पोप को चुना है। जिन्हें पिछले दो टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।  

बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

जिसके इंग्लैंड ने खराब फॉर्म से झूझ रहे डोमनिक सिबली औऱ जैक क्रॉली को बाहर का रास्ता दिखा दिया था और मलान को टीम में शामिल किया था। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड फिलहाल 0-1 से पीछे है।

तीसरे टेस्ट के लिए स्टीव हार्मिसन की इंग्लैंड प्लेइंग XI 

Also Read: : भारत का इंग्लैंड दौरा 2021

हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, ओली रॉबिन्सन, क्रेग ओवरटन और जेम्स एंडरसन।

Advertisement

Advertisement