Advertisement

एशेज सीरीज में धमाल करने वाले स्टीव स्मिथ को लेकर इंग्लैंड पूर्व तेज गेंदबाज ने ऐसा कहकर उड़ा दी खिल्ली !

मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चाहे कितनी भी अच्छी बल्लेबाजी कर लें या कितने भी रन बना लें लेकिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन की नजरों में वह हमेशा 'धोखेबाज' कहलाएंगे।...

Advertisement
एशेज सीरीज में धमाल करने वाले स्टीव स्मिथ को लेकर इंग्लैंड पूर्व तेज गेंदबाज ने ऐसा कहकर उड़ा दी खिल
एशेज सीरीज में धमाल करने वाले स्टीव स्मिथ को लेकर इंग्लैंड पूर्व तेज गेंदबाज ने ऐसा कहकर उड़ा दी खिल (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 09, 2019 • 01:22 PM

मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चाहे कितनी भी अच्छी बल्लेबाजी कर लें या कितने भी रन बना लें लेकिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन की नजरों में वह हमेशा 'धोखेबाज' कहलाएंगे। स्मिथ बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 09, 2019 • 01:22 PM

स्मिथ ने प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड में खेली जा रही सीरीज में तीन शतक और दो अर्धशतक जमा एशेज सीरीज को आस्ट्रेलिया के पास ही रखा है।

Trending

हारमिसन ने टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें माफ किया जा सकता है।"

दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "आप जब एक धोखेबाज के तौर पर जाने जाते हो, जो वो हैं, मैं चिकनी चुपड़ी बातें नहीं करूंगा, तीन खिलाड़ी धोखेबाज हैं, यह हमेशा उनके जीवन में रहेगा।"

उन्होंने कहा, "स्मिथ अब जो भी करें, वह हमेशा उस बात से जाने जाएंगे जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में किया। यह ऐसी चीज है जिसके साथ उन्हें जीना होगा।"

हारमिसन ने कहा, "मैं नहीं देख रहा कि स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वार्नर को लेकर किसी का विचार बदला हो। उन्होंने जो किया उससे खेल की छवि धूमिल हुई है।"

स्मिथ हाल ही में टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस स्थान से अपदस्थ किया है।

Advertisement

Advertisement