एशेज सीरीज में धमाल करने वाले स्टीव स्मिथ को लेकर इंग्लैंड पूर्व तेज गेंदबाज ने ऐसा कहकर उड़ा दी खिल (Twitter)
मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चाहे कितनी भी अच्छी बल्लेबाजी कर लें या कितने भी रन बना लें लेकिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन की नजरों में वह हमेशा 'धोखेबाज' कहलाएंगे। स्मिथ बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था।
स्मिथ ने प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड में खेली जा रही सीरीज में तीन शतक और दो अर्धशतक जमा एशेज सीरीज को आस्ट्रेलिया के पास ही रखा है।
हारमिसन ने टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें माफ किया जा सकता है।"