Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास, वजह है चौंकाने वाली

सिडनी, 5 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से खुद को हटाए जाने के बाद फर्स्ट श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।  क्रिकइंफो ने ओ कीफ के हवाले से कहा,

Advertisement
Steve O'Keefe
Steve O'Keefe (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2020 • 05:22 PM

सिडनी, 5 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से खुद को हटाए जाने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2020 • 05:22 PM

क्रिकइंफो ने ओ कीफ के हवाले से कहा, " जब मुझे बताया गया कि मैं अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हूं तो मैं निराश हुआ। लेकिन, मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं और इसे स्वीकार करता हूं। इसलिए अब मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।"

Trending

उन्होंने कहा, " मैं क्लब के मुख्य कार्यकारी ली जर्मन और स्टाफ का हमेशा आभारी रहूंगा। पिछले 15 साल मेरे लिए काफी यादगार रहे हैं। मैं अपने फैन्स, परिवार, मैनेजर और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। "

ओ कीफ ने 2017 में पुणे टेस्ट में भारत के खिलाफ 12 विकेट लिए थे और उनकी टीम ने इस मैच को 333 रन से जीता था। उन्होंने अपने 15 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 88 मैचों में 301 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

Advertisement