Steve O'Keefe (IANS)
सिडनी, 5 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से खुद को हटाए जाने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
क्रिकइंफो ने ओ कीफ के हवाले से कहा, " जब मुझे बताया गया कि मैं अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हूं तो मैं निराश हुआ। लेकिन, मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं और इसे स्वीकार करता हूं। इसलिए अब मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।"
उन्होंने कहा, " मैं क्लब के मुख्य कार्यकारी ली जर्मन और स्टाफ का हमेशा आभारी रहूंगा। पिछले 15 साल मेरे लिए काफी यादगार रहे हैं। मैं अपने फैन्स, परिवार, मैनेजर और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। "