ढाका, 6 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीव रोड्स का बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना तय हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस सप्ताह के अंत तक इस बात का औपचारिक ऐलान कर सकता है। चंडिगा हाथरूसिंघा के पद छोड़ने के बाद तकरीबन आठ महीने तक बीसीबी राष्ट्रीय टीम के लिए मुख्य कोच पद की खोज कर रही थी। हाथरूसिंघा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि इस पद के लिए अन्य किसी को नहीं बुलाया गया है इसलिए स्टीव का कोच बनना तय माना जा रहा है। वैसे भी स्टीव बीसीबी की पहली पसंद थे। बीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को टीम के मुख्य कोच को ढूढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें