स्टीव स्मिथ ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith 9000 Test Runs) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) का...
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith 9000 Test Runs) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्मिथ टेस्ट मे सबसे तेज (पारियों) 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अपनी पारी के 31 रन बनाते ही स्मिथ ने अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह 174 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इस लिस्ट में वह द्रविड़ से आगे निकले हैं, उन्होंने 176 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 172 पारियों के साथ कुमार संगाकारा पहले स्थान पर हैं।
Trending
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिसने इस फॉर्मेट में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा 13378 रन दर्ज हैं, वहीं एलन बॉर्डर ने 11174 रन और स्टीव वॉ ने 10927 रन बनाए थे।
बता दें कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और डेविड वॉर्नर-उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए।
इस मुकाबले के लि दोनों ही टीम के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम में चोटिल मोइन अली की जगह जोश टंग और ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (क्प्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन