ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith 9000 Test Runs) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्मिथ टेस्ट मे सबसे तेज (पारियों) 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अपनी पारी के 31 रन बनाते ही स्मिथ ने अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह 174 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इस लिस्ट में वह द्रविड़ से आगे निकले हैं, उन्होंने 176 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 172 पारियों के साथ कुमार संगाकारा पहले स्थान पर हैं।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिसने इस फॉर्मेट में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा 13378 रन दर्ज हैं, वहीं एलन बॉर्डर ने 11174 रन और स्टीव वॉ ने 10927 रन बनाए थे।