Steve Smith breaks 18 month long century drought Breaks Sachin Tendulkar's Record (Image Source: Google)
Sri Lanak vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार ( 8 जुलाई) को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर स्मिथ 212 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। बता दें जनवरी 2021 के बाद से यह स्मिथ का पहला टेस्ट शतक है। स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक है।
स्मिथ सबसे कम मैचों में 28 टेस्ट शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 87 मैच में यह मुकाम हासिल किया है। स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 90वें टेस्ट में 28वां शतक जड़ा था।
48 टेस्ट के साथ इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर है।