स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़कर तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड्, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा
16 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 229 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 108 पारियों के
16 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 229 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 108 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
उन्होंने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। गैरी सोबर्स ने अपनी 108 पारियों में 5764 रन बनाए थे और साल 1968 के बाद से ये रिकॉर्ड उनके नाम ही था। इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेली गई अब तक की 229 रन की पारी को जोड़ा जाए तो उन्होंने 108 पारियों में 5786 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह 108 पारियों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के नंबर पर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ 24 साल बाद एशेज सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था।