स्टीव स्मिथ ने शतक ठोककर रच डाला इतिहास, ब्रायन लारा- सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड एक साथ तोड़ा (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith 35th Test Century) ने बुधवार (29 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ा। स्मिथ ने 179 गेंद खेलकर अपना सैकड़ा पूरा किया और यह उनके टेस्ट करियर का 35वां शतक है।
कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट मे उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 34-34 टेस्ट शतक दर्ज हैं। अब इस लिस्ट में सचिन तेदुलकर,जैक कैलिस, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, जो रूट और राहुल द्रविड़ ही उनसे आगे हैं।