Steve Smith Ashes Record: एशेज 2025 का आगाज़ 21 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है और इस बार ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इस हाई-वोल्टेज सीरीज में स्मिथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बस 12 चौके लगाते ही वह डॉन ब्रैडमैन के बाद एशेज में यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
एशेज टेस्ट सीरीज 2025 का पहला मुकाबला शुक्रवार (21 नवंबर) को पर्थ में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस बार स्टीव स्मिथ करेंगे। पैट कमिंस चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं, ऐसे में स्मिथ के ऊपर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन कप्तानी से इतर, स्मिथ के पास इस सीरीज में एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका भी है।
12 चौके लगाते ही रच देंगे बड़ा इतिहास
एशेज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 37 मैचों में 498 चौके लगाए थे। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं और उनके नाम 388 चौके दर्ज हैं।