Advertisement

535 दिन बाद स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की और शतक लगाया। 535 दिन...

Advertisement
535 दिन बाद स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की
535 दिन बाद स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 15, 2024 • 12:36 PM

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म में वापसी की और शतक लगाया। 535 दिन बाद शतक जड़ते हुए स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इस शतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 15, 2024 • 12:36 PM

स्टीव वॉ को छोड़ा पीछे

Trending

स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 33वां शतक है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जडऩे वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 32 टेस्ट शतक दर्ज हैं। 41 शतक के साथ रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं। 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

भारत के खिलाफ स्मिथ का यह दसवां टेस्ट शतक है।  वह भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भी भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक जड़े हैं। 

बतौर ऑस्ट्रेलियाई भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने का कीर्तिमान भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनका भारत के खिलाफ 15वां शतक है और इस लिस्ट में उन्होंने रिकी पोंटिंग (14 शतक) को पीछे छोड़ा। 

कोहली-सचिन की बराबरी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ का यह नौंवा शतक है और वह इस सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के नाम भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 9-9 शतक दर्ज हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में स्मिथ का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। तीन पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन आए थे। 

Advertisement

Advertisement