स्टीव स्मिथ ने पचासा जड़कर किया कमाल, विराट कोहली-रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों का अनोखा रिकॉर्ड तोड (Image Source: AFP)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मंगलवार (4 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपनी शानदार पारी से इतिहास रच दिया।
स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। वह मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सात पारियों में पांचवीं बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने सौरव गांगुली, शिवनारायण चंद्रपॉल, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग,शेन वॉटसन औऱ विराट कोहली ने आई आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में चार पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।