ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को रेड बॉल क्रिकेट में एक नए सलामी बल्लेबाज़ की जरूरत है। वॉर्नर के संन्यास के बाद अब टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ये जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग करने का ये सपना शायद सपना ही रह जाएगा जिसके पीछे का कारण टीम के कोच ने दुनिया के सामने रखा है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ये साफ कर दिया है कि स्टीव स्मिथ टेस्ट में ओपनिंग करने के लिए पहली पसंद बिल्कुल भी नहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि वो नहीं चाहते कि मिडिल ऑर्डर में टीम का संतुलन बिगड़ जाए।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच ने कहा कि स्टीव के पास कुछ मजबूत विचार थे जिसे उन्होंने सभी के सामने रखा है। हम सभी विकल्पों पर विचार करने वाले हैं। उन्होंने ओपनिंग करने के लिए इच्छा जाहिर की है, जो कि हमें अच्छा लगा। मुझे लगता है कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया।