चेन्नई, 18 सितम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम अपनी योजनाओं को लागू करने में असफल रही और इस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया।
बारिश के कारण बाधित हुए मैच में डकवर्थ-लेविस विधि को लागू किया गया था, जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रन बनाने थे लेकिन मेहमान टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ ने कहा, "हम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए और इस कारण हमें हार मिली। अगर इस मैच को जीतते, तो अच्छा होगा। हालांकि, अभी इस सीरीज में चार मैच बाकी हैं। हमें इस सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए तीन मैच जीतने होंगे।"