धर्मशाला, 24 मार्च| आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चौथे एवं निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेलने पर संशय के बादल हैं। इसके बीच शुक्रवार को विपक्षी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मेजबान टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का समर्थन किया है। दोनों टीमों के बीच निर्णायक चौथा टेस्ट मैच शनिवार से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम (एचपीसीए) मैदान पर खेला जाएगा। OMG: धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, फैन्स को लगा झटका
कोहली को तीसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। उनके चौथे टेस्ट मैच में खेलने का फैसला शुक्रवार रात या शनिवार सुबह लिया जाएगा। टीम प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर को कोहली के कवर के तौर पर टीम में बुलाया है। स्मिथ का मानना है कि कोहली के ना खेलने की स्थिति में रहाणे आसानी से टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। उन्हें खेल की अच्छी समझ है। मैच से पहले के संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ ने कहा, "मेरा मानना है कि भारत कोहली के बिना भी अच्छी स्थिति में होगा। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे शायद उनकी जगह टीम की कप्तानी करेंगे।"
स्मिथ ने कहा, "पिछले मैच में जब विराट को चोट लग गई थी, तब उनकी गैरमौजूदगी में मुझे लगता है कि रहाणे ने अच्छा काम किया था। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह अच्छी कप्तानी करेंगे।" पुणे में खेले गए पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने बेगलुरू टेस्ट मैच जीत कर शानदार वापसी की। दूसरे टेस्ट मैच के बाद कोहली ने आरोप लगाया कि स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम से डीआरएस में मदद मांगी थी। इसके बाद इस श्रृंखला में आरोप-प्रत्यरोप का दौर शुरू हुआ।